रायपुर- कांग्रेस और भाजपा ने लोकसभा के सभी 11 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. अब चुनावी मुकाबले का सीन साफ हो गया है कौन किससे भिड़ेगा. इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि राज्य की सत्ता में लंबे अर्से बाद कांग्रेस काबिज हुई है. और भाजपा विपक्ष पर बैठी है. वहीं बसपा जोगी गठबंधन भी मैदान में है. लेकिन बसपा के टिकट वितरण से गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. देखने वाली बात है कि इस बार कौन जीत दर्ज करता है.
गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा दस सांसदों का टिकट काट दिया है. सभी सीट पर नये उम्मीदवार मैदान पर उतारे हैं. कांग्रेस ने भी अपनी जीती हुई एक मात्र सीट दुर्ग पर ताम्रध्वज साहू के बदले प्रतिमा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को दुर्ग सीट से प्रतिमा चंद्राकर के नाम का ऐलान किया. साथ ही कोरबा से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को टिकट दिया गया है.
उधर, बसपा ने भी अपने आठ प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. आरक्षित सीट जाजगीर-चांपा इलाके में पार्टी का अच्छा खासा आधार है. यहां से बसपा ने दाऊराम रत्नाकर को उम्मीदवार बनाया है. इस क्षेत्र से पार्टी के विधायक भी जीतकर आए हैं. वहीं गठबंधन के नेता अजीत जोगी भी कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इससे कोरबा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.
देखिए किससे होगा मुकाबला
- लोकसभा कांग्रेस भाजपा
- रायपुर – प्रमोद दुबे – सुनील सोनी
- दुर्ग – प्रतिमा चंद्राकर विजय बघेल
- कोरबा- ज्योत्सना महंत ज्योतिनंद दुबे
- बिलासपुर- अटल श्रीवास्तव अरुण साव
- महासमुंद- धनेंद्र साहू चुन्नीलाल साहू
- सरगुजा- खेलसाय सिंह रेणुका सिंह
- बस्तर- दीपक बैज बैदुराम कश्यप
- कांकेर- बीरेश ठाकुर मोहन मंडावी
- रायगढ़- लालजीत सिंह राठिया गोमती साय
- राजनांदगांव – भोलाराम साहू संतोष पांडे
- जांजगीर-चांपा- रवि भारद्वाज गुहाराम अजगले