सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट पर होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मी रवाना किए जा रहे हैं. बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर बस्तर और कोंडागांव क्षेत्र के लिए एक हजार मतदानकर्मियों को हैलीकॉप्टर के जरिए पहुँचाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : UPSC Mains में अनुषा ने हासिल किया 202वां रैंक, IAS रेणु पिल्लै और IPS संजय पिल्लै की हैं बेटी…
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीर सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. एक हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस को जगदलपुर में तैनात किया गया है. मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए छाया, कुर्सी, पानी आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : भूपेश बघेल की भाभी के भाजपा प्रवेश पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बड़े नेताओं के घर में भी हो रहा है बिखराव…
उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 1961 बूथ बनाे गए हैं. अतिसंवेदनशील क्षेत्र के 250 से ज़्यादा मतदान केंद्रों को शिफ़्ट किया गया है. मतदान के लिए आज से मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है. तीन दिन पहले मतदान कर्मियों को रवाना करने का प्रावधान किया गया है. सुरक्षा कर्मी से लेकर मतदान कर्मी या फिर अन्य कर्मचारी मिलाकर लगभग 50,000 कर्मचारी मतदान कराएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक