Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार की खबरें आ रही हैं. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से वोटर भारी नाराज है.

हाथरस के सासनी में कई गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. सड़क नहीं तो वोट नहीं के ग्रामीणों ने नारे लगाए. सीकुर और ऊतरा गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया है. बदायूं के दो गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. सुकटिया गांव के लोगों ने रोड न बनाए जाने से नाराज हैं. सड़क न बनाए जाने को लेकर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. हरनाम नगला गांव के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है. गांव में स्कूल न होने पर भी मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मतदान का बहिष्कार किया है. बिल्सी विधानसभा के सुकटिया गांव के बूथ नंबर 150 के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार किया है.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : UP की 10 सीटों पर मतदान जारी, लोगों में भारी उत्साह, मैदान में हैं ये दिग्गज नेता

बरेली के नवाबगंज के गांव नबदिया कस्साब में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण चुनाव बहिष्‍कार कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार, ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं आंवला के भी एक स्‍थान से चुनाव बहिष्‍कार की सूचना मिल रही है. ग्रामीण सड़क न बनने से नाराज हैं. आंवला लोकसभा क्षेत्र के मंशा रामपुर में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. गांव से हाई टेंशन लाइन न हटाने के कारण लोग लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. सूचना पर अधिकारी लोगों को समझाने के लिए गांव जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक