भुवनेश्वर. ओडिशा में 4 लोकसभा सीट, रहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी एवं नवरंगपुर और इसके अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. चारों लोकसभा सीटों के लिए 28 उम्मीदवार और 28 विधानसभा सीट के लिए 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में 60 लाख 3 हजार 707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 29 लाख 72 हजार 925 पुरुष और 30 लाख 30 हजार 222 महिला मतदाता है. इसके साथ ही चुनाव संचालन के लिए कुल 47 हजार 805 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

नक्सल प्रभावित इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही 2375 अति संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है. सशस्त्र पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी के जवानों को भी तैनात किया गया है. सभी बूथों में सीसीटीवी सर्वेइलान्स में रखा जाने के साथ वेब कास्टिंग की जाएगी और माइक्रो आब्जर्बर मतदान की जांच करेंगे.

28 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में से 22 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. माओ प्रभावित एवं दूरदराज वाले इलाका होने के कारण इस तरह का फैसला लिया गया. इन 22 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मोहना, गुणुपुर, ​विषमकटक, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर, कोरापुट, पटांगी, जयपुर, उमरको, झरिगां, डाबुगां, कोटपाड़,

मालकानगिरी, चित्रकोण्डा, कालाहाण्डी, नुआपड़ा, खरियार, लांजीगड़, जूनागड़, धर्मगड़, भवानीपाटना एवं नर्ला विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगा. वहीं नवरंगपुर विधानसभा क्षेत्र, छत्रपुर, गोपालपुर, बरहमपुर, दिगपहण्डी, तथा चिकिटी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

वहीं लांजीगड़ के बीजद विधायक उम्मीदवार प्रदीप दिशारी के इनोभा गाड़ी से दो लाख रुपये जब्त किए जाने की जानकारी मिली है. चुनाव के लिए बनाए गए फ्लाइंग स्क्वार्ड ने यह रुपया जब्त किया है. गाड़ी में बीजद विधायक और उम्मीदवार प्रदीप के साथ अन्य चार लोग सवार थे. पुलिस इनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.