रायपुर. छत्तीसगढ़ के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और चिंतामणि महाराज ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेलवे से जुड़े मुद्दे उठाए हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से छत्तीसगढ़ रेलवे के डेवलेपमेंट को लेकर कई सवाल पूछे. उन्होंने अपने पहले सवाल में पूछा कि पिछले 3 सालों में कितनी ट्रेनें निरस्त की गई है और छत्तीसगढ़ जोन से मिलने वाली रेवेन्यू देश में किस स्तर पर है. साथ ही छत्तीसगढ़ के जिन क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा नहीं है, उन क्षेत्रों में रेल लाइन बिछाने के लिए क्या योजनाएं की जा रही है.

सांसद चिंतामणि महाराज ने विश्रामपुर और सूरजपुर में स्टॉपेज देने के साथ दिल्ली निजामुद्दीन एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाए जाने की भी मांग की. इस पर मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जबाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य और महत्वपूर्ण राज्य है. दुर्भाग्यवश छत्तीसगढ़ रेलवे के डेवलेपमेंट के लिए फंड्स बहुत कम दिए जाते थे. आज फंड्स भी दिए जा रहे हैं, काम भी हो रहा है.

तीन साल में बढ़ी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या

रेल मंत्री ने कहा, तीन साल पहले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 56 मेल एक्सप्रेस और 121 पैंसेंजर ट्रेन होती थी और आज 58 मेल एक्सप्रेस है और 128 पैसेंजर ट्रेन है. इसके साथ करीब 37 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट छत्तीसगढ़ रेलवे के डेवलेपमेंट के लिए हो रहा है. साथ ही 8 नए लाइन के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 1358 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बन रही है. इसमें 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हो रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक