रायपुर. लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन को लोक सभा सांसद शशि थरूर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को इस मामले को देखने कहा है. शशि थरूर ने ये ट्वीट बीते कल 27 सितम्बर को किया है.

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लॉ यूनिवर्सिटी का मामला बेहद गंभीर लगता है. मुझे आशा है कि प्रकाश जावड़ेकर और उनके सहयोगी इन शिकायतों को देखेंगे. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि कानून के छात्रों के लिए हड़ताल पर जाना बहुत बड़ी बात है. ये ध्यान देने योग्य है.

बता दें कि लॉ यूनिवर्सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. कानून के सभी छात्र लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखपाल सिंह की इस्तीफा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. लॉ के एक छात्र ने बताया कि वे आज कुलपति कार्यालय का घेराव करेंगे.

हम छात्र-छात्राओं के दिए गए 48 घंटे के अल्टीमेटम पर यदि कुलपति ने इस्तीफा नहीं दिया तो सभी स्टूडेंट कल से भूख हड़ताल पर चले जायेंगे. लॉ स्टूडेंट ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि कल अमित जोगी आंदोलन को समर्थन देने विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.