Lok Sabha MP Life Style: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र (18th Lok Sabha First Session) आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दो दिन चुने गए नए सासंद अपने पद की शपथ लेंगे। वहीं इस बार संसद में कुल 280 नए चेहरे बैठते हुए दिखाई देंगे। ये सभी पहली बार सांसद बनकर लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद भवन’ पहुंचे हैं। 18वीं लोकसभा में सदन में 52 फीसदी सासंद पहली बार सासंद पद की शपथ लेंगे। ये कुल 280 सांसद हैं। अकेले उत्तर प्रदेश से 45 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार संसद पहुंचे हैं। वहीं, महाराष्ट्र से 33 सांसद पहली बार चुने गए सांसद हैं। सांसद बनने के साथ ही इन लोगों को आज से Life Style बगल जाएगी। ये लोग भी माननीय की श्रेणी में आ जाएंगे और इन्हें विशेष सुविधाएं मिलने लगेगी। ऐसे में जानते हैं सांसदों को आज के बाद से कौन-कौनसी सुविधाएं मिलेंगीः-

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

सांसद चुने जाने के बाद मोटे तौर पर सदस्यों को सैलरी के साथ कई भत्ते, यात्रा सुविधाएं, चिकित्सा सुविधाएं, आवास, टेलीफोन, पेंशन आदि सुविधाएं दी जाती हैं। 11 मई 2022 की सैलरी और भत्ते में किए गए बदलावों के अनुसार, सांसदों को एक लाख रुपये सैलरी दी जाती है, जिसके अलावा घर पर मीटिंग को लेकर हर दिन के 2000 रुपये अलाउंस के रुप में मिलते हैं।

Who is Chintu Kumar? NEET Paper Leak में बिट्टू, पिंटू के बाद अब चिंटू की एंट्री, इसने 35 छात्रों को रटवाए थे नीट पेपर के आंसर, पटना के NIT घाट में फेंकी थी सिम

इसके अलावा सासंद को सदन सत्र, कमेटी की मीटिंग आदि अटेंड करने के लिए ट्रैवल की सुविधा दी जाती है। इसके लिए सांसदों को सत्र में आने और जाने के ट्रैवल का पैसा दिया जाता है। अगर कोई सासंद सत्र में 15 दिन से कम दिन तक सत्र में अनुपस्थित रहते हैं तो ट्रेवलिंग का पैसे मिलते हैं। इसके अलावा सासंदों को कुछ यात्राओं के लिए रेलवे के फर्स्ट क्लास कोच में फ्री यात्रा मिलती है और परिवार को लेकर भी कुछ नियम हैं। इसमें कुछ यात्राओं में परिवार के सदस्यों को भी छूट मिलती है। वहीं, अंडमान निकोबार आइलैंड, लक्ष्यद्वीप के सांसदों को स्टीमर की सुविधा दी जाती है। ट्रैवल को लेकर छूट की कई शर्ते हैं, जिनके अनुसार सांसद को छूट मिलती है। इसके साथ ही हर सासंद को अपने साथ ऑफिस कार्यालय के खर्चों के लिए भी पैसे मिलते हैं।

18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद।

Hajj Yatra 2024: हज यात्रा के दौरान अब तक 1000 से ज्यादा यात्रियों की मौत, वापस नहीं भेजा जाता शव, जानें सऊदी अरब में क्यों है ये नियम

20 हजार रुपये भत्ता, 4000 रुपये लेखन सामग्री और भी बहुत कुछ

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हर सासंद को 20 हजार रुपये भत्ता, 4000 रुपये लेखन सामग्री के लिए, 2000 रुपये पत्रों के लिए, स्टाफ के लिए पैसे दिए जाते हैं। वहीं, टोल में छूट के लिए हर सासंद को दो फास्टैग दिए जाते हैं, जो एक दिल्ली और एक उनके क्षेत्र की गाड़ी के लिए होता है। इससे वे बिना टोल के यात्रा कर सकते हैं. साथ ही सांसद को कई ऐसी जगह एक्सेस या प्रोटोकॉल मिलता है, जहां से आम आदमी को दूर रखा जाता है।

NEET UG Re-Exam: ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों में से सिर्फ 813 छात्र ने दी परीक्षा, छत्तीसगढ़ के एक सेंटर पर 185 में से सिर्फ 115 अभ्यर्थी हुए शामिल

सीनियरटी के हिसाब से मिलती है सुविधाएं

अगर टोटल देखें तो सासंद को सैलरी में 1 लाख रुपये, निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 70 हजार भत्ता, कार्यालय खर्च के लिए करीब 60 हजार रुपये और दैनिक भत्ता मिलता है। इसके अलावा ट्रैवलिंग अलाउंस, घर, मेडिकल की सुविधाएं अलग मिलती है। सांसदों को घर उनकी सीनियरटी को देखकर दिए जाते हैं। बता दें कि इन सांसदों में जो मंत्री होते हैं, उन्हें अलग सुविधाएं मिलती हैं।

न दूल्हा मिला न बॉयफ्रेंड…. फेरों से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन, सुबह लौटी तबतक हो चुका था खेला

हर महीने 22 हजार रुपये पेंशन

अगर पेंशन की बात करें तो कोई भी सासंद कितने भी दिन तक सांसद रहे, उन्हें हर सत्र के हिसाब से हर महीने 22 हजार रुपये पेंशन और कुछ सुविधाएं मिलती हैं। अगर वो दूसरे सत्र में भी सांसद रहते हैं तो उन्हें अगले सत्र की भी पेंशन मिलती है।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H