Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र (18th Lok Sabha Session) आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दो दिन चुने गए नए सासंद अपने पद की शपथ लेंगे। सत्र के पहले दिन सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सांसद की शपथ ली। मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। पीएम Modi के शपथ ग्रहण के दौरान यूपी के दो लड़के (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) ने ऐसा कुछ कर दिया कि संसद भवन से तस्वीर बाहर आते ही पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।  बता दें कि यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है।

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

दरअसल जब पीएम मोदी संसद भवन में सांसद पद की शपथ लेने पहुंचे तो राजनीतिक मंच से पीएम के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनकी तरफ हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया। उनके साथ बाजू की सीट पर बैठे कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया। सदन के अंदर से आई यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है।

MP Life Style: 280 नए सांसदों की आज से बदल जाएगी लाइफ स्टाइल… बंगला, गाड़ी, फ्री ट्रेवल, फ्री टोल और…. जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए राहुल गांधी-अखिलेश यादव।

पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के रूप में शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पंक्ति में आगे बैठे रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से मोदी का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।

Himalaya: हिमालय की चोटी से निलकर अंतरिक्ष की ओर जाती दिखी रहस्यमयी रंगीन रोशनी, NASA ने किया कैप्चर

बता दें कि राहुल गांधी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सांसद चुनकर आए हैं। हालांकि उन्होंने सदन की कार्यवाही से पहले वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया था। वायनाड से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। वहीं उनके बाजू में बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं।

Who is Chintu Kumar? NEET Paper Leak में बिट्टू, पिंटू के बाद अब चिंटू की एंट्री, इसने 35 छात्रों को रटवाए थे नीट पेपर के आंसर, पटना के NIT घाट में फेंकी थी सिम

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने के दौरान लगे NEET-NEET, शेम-शेम के नारे

नीट परीक्षा में कथित अनियमितता के मुद्दे की गूंज सोमवार को लोकसभा में भी सुनाई दी। जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण करते समय विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने NEET-NEET, शेम-शेम के नारे लगाए।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H