World Hepatitis Day : नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हेपेटाइटिस (Hepatitis) के उन्मूलन को एक जन आंदोलन बनाने पर जोर देते हुए पंचायत से लेकर संसद तक, सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से हर स्तर पर लोगों के बीच जाकर, उन्हें इस बीमारी के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया.
साल 2030 तक हेपेटाइटिस (Hepatitis) को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बिरला ने कहा कि हेपेटाइटिस (Hepatitis) के खिलाफ लड़ाई में जन जागरुकता सबसे प्रभावी हथियार है और लोगों को शिक्षित करने से हेपेटाइटिस के बारे में उनकी अज्ञानता खत्म हो सकती है.
लोगों में जागरुकता बढ़ाने का आवाहन
विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के अवसर पर संसद भवन परिसर में आयोजित जागरुकता सत्र को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का जागरुकता अभियान स्थानीय भाषा में ही किया जाना चाहिए. ताकि लोग संदेश को आसानी से समझ सकें. उन्होंने इससे जुड़े सभी हितधारकों से इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए एक मिशन के तहत सक्रिय रूप से काम करने का भी आवाहन किया. इस अवसर पर हेपेटाइटिस से निपटने के कारणों, लक्षणों और निवारक उपायों पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इससे पहले बिरला ने संसद भवन परिसर में सांसदों के लिए लीवर स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन भी किया.
गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान लोकतंत्र- प्राइड और लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ ही कई सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : बयान पर बवाल, सांसदों के हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक