Om Birla On Emergency: लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) बनते ही ओम बिरला ने अपने पहले ही संबोधन में ‘आपातकाल’ (Emergency) का जिक्र करते हुए उसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि सदन आपातकाल की निंदा करता है। आपातकाल भारत के इतिहास में एक काला धब्बा है। बिरला ने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने इमरजेंसी लगाकर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान किया था। स्पीकर के प्रस्ताव रखते ही पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला इमरजेंसी के दौरान जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा। सत्ता पक्ष के सांसदों ने मौन रखा, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे। कांग्रेस सांसदों का आरोप था कि स्पीकर भाजपा का एजेंडा चला रहे हैं। मौन के बाद स्पीकर ने गुरुवार तक के लिए संसद को स्थगित कर दिया।
CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, CBI की गिरफ्तारी के बाद शुगर लेवल गिरा, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में अपने कैबिनेट का परिचय कराया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा की और इसे देश के इतिहास का एक काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस दौर में ऐसे कई कार्य किए जिन्होंने संविधान की भावनाओं को कुचलने का काम किया।
एक बार फिर ओम बिरलाः जानिए… Om Birla को बधाई देते हुए PM मोदी-राहुल गांधी और अखिलेश ने क्या कहा?
स्पीकर ने इस दौर में संविधान संशोधनों का जिक्र करते हुए कहा कि न्यायपालिका पर नियंत्रण हो और सारी शक्तियां एक व्यक्ति के पास आ जाए। इमरजेंसी तानाशाही की भावना से बड़ी चुनौतियों को लेकर आई। यह ऐसा कालाखंड है जो संविधान के ढांचे और न्यायिक स्वतंत्रता की आवश्यकता की याद दिलाता है। जब हम इमरजेंसी के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, ये सभा बाबा साहब के बनाए हुए संविधान की रक्षा की भावना को दोहराती हैय़ हम संवैधानिक संस्थाओं में भारत के लोगों की आस्था की सराहना करते हैं।
25 जून भारत के इतिहास में हमेशा काला अध्याय रहेगा: स्पीकर
सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी का जिक्र कर दिया, जिस पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा बरपा दिया। बिरला ने कहा, “ये सदन 1975 में इमरजेंसी लगाने के फैसले की कड़ी निंदा करता है। इसके साथ ही हम उन सभी लोगों के दृढ़ संकल्पों की भी सराहना करते हैं, जिन्होंने इमरजेंसी का डटकर विरोद किया। साथ ही उन्होंने संघर्ष किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी निभाई। 25 जून, 1975 भारत के इतिहास में हमेशा एक काला अध्याय रहेगा।
#ReNEET: छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे…. संसद में शपथ लेने के दौरान क्यों और किसपर भड़क गए पप्पू यादव? जानें पूरा मामला
इससे पहले ओम बिरला के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें बधाई देते हुए PM मोदी-राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत सभी सांसदों ने अपनी-अपनी बातें रखी। पीएम मोदी ने बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली सभी सांसदों के लिए सीखने योग्य है। वहीं राहुल गांधी ने पिछले कार्यकाल में अपने निलंबन की याद दिलाते हुए विपक्ष की आवाज उठाने देने की बात कही। वहीं अखिलेश यादव ने स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए इस बार विपक्षी सांसदों के निष्कासन नहीं होने देने की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक