Lok Sabha New Rule: लोकसभा में संसद की सदस्यता के दौरान कुछ सदस्यों ने शपथ लेने के बाद नारेबाजी की थी। इसे देखते हुए लोकसभा स्पीकर (lok sabha speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने नियम में बड़ा बदलाव किया है। शपथ ग्रहण प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण संशोधन पेश किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के कामकाज से संबंधित कुछ मामलों को रेगुलेट करने के लिए ‘अध्यक्ष के निर्देशों’ में ‘निर्देश-1’ में एक नया खंड जोड़ा है, जो पहले नियमों का हिस्सा नहीं था। स्‍पीकर ने नियम 389 में संशोधन कर दिया है, जिसके मुताबिक अब शपथ के प्रारूप के अत‍िर‍िक्‍त कोई भी सांसद कुछ नहीं बोल सकेगा। कोई अन्‍य टिप्‍पणी या नारेबाजी नहीं कर पाएगा।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

बता दें कि 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए कुछ सांसदों ने हाल ही में शपथ लेते समय ‘जय फिलिस्तीन’, ‘जय हिंदू राष्ट्र’ जैसे नारे लगाए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया था। इसे लेकर जमकर बवाल हुआ था। इसका पूरे देश में विरोध हुआ था।

World Champion Returns: 17 साल बाद T-20 World Cup ट्रॉफी लेकर वतन लौटे World Champion, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उमड़े फैंस, PM मोदी से आज मिलेंगे खिलाड़ी, देखें Video

अब स्‍पीकर ने नियम 389 में संशोधन कर दिया है, जिसके मुताबिक अब शपथ के प्रारूप के अत‍िर‍िक्‍त कोई भी सांसद कुछ नहीं बोल सकेगा। कोई अन्‍य टिप्‍पणी या नारेबाजी नहीं कर पाएगा. किसी भी सदस्य द्वारा शपथ के प्रारूप से एक भी शब्द अलग बोलने की दशा में उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अध‍िकार लोकसभा अध्यक्ष के पास सुरक्ष‍ित रहेगा।

Jharkhand CM चंपाई सोरेन ने दिया इस्तीफा, 7 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कैबिनेट में पत्नी कल्पना सोरेन भी हो सकती हैं शामिल- Hemant Soren 

किया गया है ये बदलाव

‘डायरेक्शन-1’ में संशोधन के अनुसार, नया क्लॉज-3 अब कहता है कि कोई भी सदस्य जब शपथ लेगा तो शपथ या प्रतिज्ञान के रूप में किसी भी नए शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग नहीं करेगा या कोई टिप्पणी नहीं करेगा। यह संशोधन पिछले सप्ताह शपथ लेते समय कई सदस्यों की ओर से “जय संविधान” और “जय हिंदू राष्ट्र” जैसे नारे लगाने को देखते हुए किया गया है।

Vande Bharat Express Video: बारिश में ‘झरना’ बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली से वाराणसी जा रही ट्रेन की छत से लीक होने लगा पानी, रेलवे का जवाब सुनकर पड़कर लेंगे अपना सिर

इस वजह से किया फैसला

बता दें कि संसद सत्र के पहले और दूसरे दिन शपथ के दौरान कई सांसदों ने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था। यही नहीं, एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तो ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा भी लगा दिया था, जिस पर कई सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। तब स्पीकर ने सदस्यों से शपथ के तय फॉर्मेट का पालन करने का आग्रह किया था, लेकिन इसका किसी ने पालन नहीं किया था।

ओम बिरला ने कहा, लोकसभा में 103 प्रतिशत कामकाज हुआ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 103 प्रतिशत कामकाज हुआ। बिरला ने बताया कि सत्र के दौरान कुल सात बैठकें हुईं और सदन करीब 34 घंटे तक चला। सत्र के दौरान 539 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। इसके अलावा पहले सत्र में ओम बिरला का दोबारा स्पीकर के रूप में चुनाव हुआ और राष्ट्रपति का अभिभाषण भी हुआ। मंगलवार को लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

SEX के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी का काट डाला ‘लिंग’: संबंध बनाने के दौरान Boyfriend से पूछी एक सवाल, जवाब ‘नहीं’ सुनते ही चाकू से प्राइवेट पार्ट काटकर बाथरुम में फ्लश कर दी

ओम बिरला ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में 68 सदस्यों ने भाग लिया। 26 जून को हुए लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का जिक्र करते हुए बिरला ने ध्वनिमत से दूसरी बार उन्हें अध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त किया। स्पीकर ने बताया कि 26 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिपरिषद का सदन में परिचय कराया।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H