भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एक दिवसीय दौरे पर बुधवार 9 मार्च को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से संसदीय और पुरस्कार 2021 वितरण समारोह में भाग लेंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा की तरफ से बुधवार को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक और संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा. समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

युवक-युवती ने की आत्महत्या! वैनगंगा नदी में दोनों की लाश मिलने से फैली सनसनी, प्रेम-प्रसंग की आशंका, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा समस्त विधायक उपस्थित रहेंगे.

भाजपा नेत्री को बचा रहा प्रशासन: गायों की मौत मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, दिग्विजय ने विधायक के संरक्षण में खेल चलने का लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण हुए थे. इन पुरस्कारों को दोबारा प्रारंभ करने में विधानसभा अध्यक्ष गौतम की मुख्य भूमिका रही है. कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष एवं समस्त मंत्रिमंडल और विधानसभा सदस्यों के सामूहिक छायाचित्र का आयोजन रखा गया है. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निवास पर विशेष स्वल्पाहार के लिए पधारेंगे.

मप्र में शराब पीने से 3 की मौत: कमलनाथ ने मामले की भी जांच कर दोषियों और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus