नई दिल्ली- लोकसभा के साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में चुनाव होंगे. वहीं जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे. विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने इसका ऐलान किया.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव के संबंध में निर्णय लिए जाएगे. चुनाव आयोग ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते विधानसभा चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं.
ओडिशा में चार चरण में वोट डाले जाएंगे
ओडिशा में 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके साथ ही विधानसभा के चुनाव भी कराए जाएंगे. ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ बीजू जनता दल, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा.
आंध्र प्रदेश में 11 को मतदान
आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर माना जा रहा है.
सिक्किम में एक साथ चुनाव
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को लोकसभा की एक सीट के साथ ही वोट पड़ेंगे. राज्य में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की अगुवाई में सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रैटिक फ्रंट, एसडीएफ एक बार फिर राज्य में वापसी की कोशिशों में लगी है.
अरुणाचल में पहले चरण में वोटिंग
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे. बता दें कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है.