रायपुर– रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को बधाई दी है. लोगों में जो अंदर करंट था वो हम लोगों के खिलाफ गया है. भाजपा का राष्ट्रवाद का मुद्दा काम कर गया. हार की वजह मैं कोई चूक नहीं मानता.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे अपने समर्थकों के साथ सेजबहार मतगणना स्थल पहुंचे. मीडिया से उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि देश का जो ट्रेंड चल रहा है उस ट्रेंड से हम भी अछूते नहीं रहे. असफलता का आशय यह है कि सफलता के लिए पूरा प्रयास नहीं हुई. हममें कुछ कमियां थी या उन चीजों को हम लोगों तक अपनी सरकार के उपलब्धियों को जनता तक नहीं पहुंचा पाए. लेकिन जिस प्रकार से देश के अंदर करंट चल रहा था. भाजपा को लोगों ने बड़ा जनादेश दिया है.

हार स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. जनादेश को स्वीकार करना हमारा फर्ज है. रायपुर लोकसभा में 9 विधानसभा है. इसमें लगभग 14 लाख वोट है. आज की स्थिति को देखा जाए तो करीब 4 लाख वोट से हार मिली. मतों का अंतर इतना होगा हमें बिल्कुल एहसास नहीं था. लेकिन जब अंदर करंट होता है तो यही स्थिति निर्मित होती है.