रायपुर। लोक सुराज अभियान के पहले चरण का समापन रविवार को हो गया है. पिछले बार की तरह इस बार भी लोक सुराज कुछ ऐसे अजीबो-गरीब मांग भरे आवेदनों के लिए सुर्खियों में आ गया है. प्रदेश भर में लगाए गए शिविरों में से आए आवेदनों में सबसे दिलचस्प आवेदन आया है मंत्री दयालदास बघेल के विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के चक्रवाय गांव से. यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने लोक सुराज में पीएम नरेन्द्र मोदी से बीवी दिलाने की गुहार लगाई है.

जी हां बेमेतरा जिले के नवागढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चक्रवाय का यह मामला है. पुराणिक बघेल नाम के एक व्यक्ति ने लोक सुराज में आवेदन दिया है जिसमें उसने अपने आवेदन के विवरण में लिखा है प्रधानमंत्री जी मुझे बीवी दिलाने की कृपा करें. हालांकि आवेदन में यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह आवेदन शादी के लिए लिखा है या फिर उसकी पत्नी उसे छोड़ कहीं दूर चली गई है.

अब पुराणिक नाम बघेल नाम के इस शख्स ने अपनी मांग तो रख दी है लेकिन प्रदेश सरकार और अधिकारी पुराणिक की इस मांग को पूरा करने के लिए क्या करते हैं यह देखना और भी ज्यादा दिलचस्प होगा. निश्चित ही पुराणिक की यह मांग अधिकारियों के होश उड़ाने वाली रहेगी कि आखिर उसे बीवी दिलाने की समस्या को दूर किया जाए भी तो कैसे.

सुराज के आवेदन में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी है लेकिन जब उसमें संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह नंबर सेवा में नहीं है. सुराज के आवेदन में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी है लेकिन जब उसमें संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह नंबर सेवा में नहीं है.