बलौदाबाजार। प्रदेश भर में आयोजित लोक सुराज अभियान का जिले के कोकड़ी गांव के लोंगों ने बहिष्कार कर दिया. लोक सुराज को लेकर ग्रामीणों मे इतना आक्रोश है कि उन्होंने सुराज दल को बंधक बनाकर पंचायत भवन में ताला बंद कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन के विरुद्द जमकर नारेबाजी की.
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपनी पुरानी मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज हैं. आज जब अधिकारियों का दल गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और उन लोगो ने अधिकारियों को पंचायत भवन में ही बंद कर दिया और बाहर बहिष्कार का नारा लगाने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सिंचाई, बिजली स्कूल, अस्पताल सहित कई विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल आवेदन दिया था लेकिन वे मांगे आज तक पूरी नहीं हुई और इस बार जब अधिकारी यहां पहुंचे तब लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने अधिकारियों को ही बंधक बना दिया. मामले को तूल पकड़ता देख पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराया जा सका.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bsxP52c7lio[/embedyt]