निशांत राजपूत, सिवनी। लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी में घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार किया है। बरघाट तहसील अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के लेखपाल संतोष कुमार उईके को लोकायुक्त ने 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। रिश्वतखोर लेखपाल ने पेंशन प्रकरण तैयार करवाने और पीपीओ जारी करवाने के एवज में मांगी पीड़ित से 25 हजार रुपए की घूस की डिमांड की थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त घूसखोर लेखपाल के आय का स्रोत और आमदनी का भी हिसाब लगा रही है।

बाप रे बाप! इतना सारा ‘कोबरा’ सांपः एक साथ 8 कोबरा को जिसने भी देखा उसकी कांप गई रूह, आप भी देखिए VIDEO

सिवनी जिले में एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बरघाट तहसील के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के लेखपाल को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बिहार से एमपी में गांजा तस्करीः ग्वालियर पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, साढ़े चार लाख रुपए कीमत, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी लेखपाल संतोष कुमार उईके ने आवेदक से पेंशन प्रकरण तैयार करवाने और पीपीओ जारी करवाने के एवज में 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद आवेदक की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी लेखपाल को 20 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त के ट्रैप दल में निरीक्षक सुरेखा परमार, कमल सिंह उईके भूपेंद्र दीवान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

‘माता’ भक्त चोर का VIDEO: लक्ष्मी मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर तीन दान पेटी चोरी कर ले गया, CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus