दमोह. लोकायुक्त पुलिस द्वारा सरकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है जहां नगर पालिका के एक कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

पालिका कर्मचारी ने मकान नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत

मामला नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी का है. पालिका कर्मचारी भागीरथी शर्मा ने मकान नामांतरण के नाम पर प्रार्थी रामकुमार कुंदनानी से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. बात 35 सौ रुपए में पक्की हुई थी. इसके बाद रिश्वत मांगने की शिकायत प्रार्थी कुंदनानी ने लोकायुक्त पुलिस सागर से की थी.

लोकायुक्त पुलिस की योजना के अनुसार कर्मचारी को प्रार्थी ने अपने घर पर बुलाया. घर पर रिश्वत की राशि 35 सौ रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.