शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गए सब इंस्पेक्टर का नाम प्रकाश सिंह राजपूत है। जो कि भोपाल के मिसरोद थाने में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने एक मामले में जमानत के लिए आरोपी के परिवार से 10 हजार रूपए की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें ः एमपी में लग रहे देश विरोधी नारों और इंदौर घटना से नाराज हिन्दु संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, की ये मांग
मामले में आरोपी के परिवार से लोकायुक्त से इसकी शिकायत की। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए वीआईपी रोड के गोहर महल में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें : जवानों के घरेलू मसले प्राथमिकता से होंगे हल, ग्वालियर पुलिस ने की हेल्प डेस्क की शुरूआत