न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका (Bijuri Municipality) में वर्ष 2021-22 में हुए करोड़ों के गबन मामले में 31 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) ने सभी पर भ्रष्टाचार निवाधरण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

होली की खुशियां मातम में बदली: खेत की रखवाली करने निकला किसान लापता, नदी में बह जाने की आशंका

इन पर हुई कार्रवाई

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आरएन मिश्रा के अनुसार, जांच में मामला सही पाने पर अपराध दर्ज किया गया है। दो पूर्व सीएमओ मीना कोरी, कमला कोल, तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह, 5 पार्षद, 12 कर्मचारी,
11 ठेकेदार और सामान सप्लाई करने वाले दुकानदारों को मामले में आरोपी बनाया गया है।

7 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का मामला: बिजुरी नगर पालिका की तत्कालीन सब इंजीनियर निलंबित

कागजों पर की जमकर खरीदी

जांच में खुलासा हुआ कि पेयजल वितरण के लिए पाइप लाइन का विस्तार होने के बाद भी ठेकेदार के माध्यम से जलापूर्ति करा कर उसे उपकृत किया गया था। जल परिवहन के नाम पर आर्थिक अनियमितता का खेल खेला गया। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि तत्कालीन अध्यक्ष और सीएमओ ने मिलकर कागजों में जमकर खरीदी भी की थी। जनरेटर, बायो टायलेट, कम्पोस्ट बेलिंग मशीन, बेलन, मरच्यूरी बॉक्स, यात्री प्रतिक्षालय की सामग्री, स्टील चेयर, ट्रैक्टर, पानी टेंकर ट्रालियों के टायर, प्रिंटर काटेज और अन्य कई मदों में बिना सामग्री क्रय किए भुगतान किया गया। जिससे शासन को 7 करोड़ 29 लाख 57 हजार 297 रूपए की आर्थिक क्षति हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus