रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिला में लोकायुक्त का छापा (Lokayukta) पड़ा है। टीम ने ई-गवगवर्नेंस कार्यालय (e-Governance Office) में 15 हजार रिश्वत (Bribe) लेते जिला प्रबंधक (District Manager) और को ऑर्डिनेटर (District Coordination) को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों ने आवेदक से नए आधार पंजीयन केंद्र शुरु करने के नाम पर 40 हजार की डिमांड की थी। काम के लिए 5 हजार पहले ही वे ले चुके हैं। आज इसकी दूसरी किश्त 15 हजार देने पीड़ित गया था। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
महीने भर से मायके में बैठी थी पत्नी, बकरा पार्टी के दिन मिल गया पति को मौका, फिर कर दिया ये कांड
दरअसल धार जिले के के सर्किट हाउस में CSC ई – गवर्नेंस के जिला प्रबंधक अरविंद वर्मा और जिला समन्वय रवि सिंह गहलोत ने बरमंडल के आवेदक विजय कुमावत से नए आधार पंजीयन केंद्र शुरु करने के एवज में 40 हजार मांगे थे। आवेदक ने उन्हें पहली किश्त के 5 हजार दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में एसपी से की थी।जिसके बाद आज 15 हजार की रिश्वत देने के दौरान दोनों को रंगे हाथ ट्रैप किया।
लोकायुक्त इंदौर के डी एस पी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 और 120 भी के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक