प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ताबड़तोड़ एक्शन में है। एक के बाद एक रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन फिर भी भ्रष्ट अफसर काम के बदले में पैसे मांगना बंद नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में लोकायुक्त ने कटनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए MPEB के DE और SE को घूस लेते हुए रंगे हाथों  दबोचा गया है। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में आवेदक से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी बरही के खितौली स्थित एम पी ई बी के कार्यालय में पदस्थ थे। 

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः नगर पालिका कार्यपालन यंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी एक लाख घूस

दरअसल, कटनी एमपीईबी में बी-क्लास ठेकेदार बलराम दास पटेल ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। आवेदक ने  बताया कि लोहरवाड़ा गांव के उपभोक्ता राजेश पटेल की राइस मिल के लिए 63 केवीए के ट्रांसफार्मर की जरूरत थी। इसके लिए उसने डीई राजीव चतुर्वेदी से एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार कराने का काम करवाना था। राजीव चतुर्वेदी ने इस कार्य के लिए बलराम से 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद जब एई चंचल गुप्ता से मिले, तो उन्होंने भी 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग रखी।

महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगईः पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो

लोकायुक्त एसपी ने जाल बिछाया और आवेदक से अधिकारियों को पैसे देने के लिए कहा। आज इसकी पहली किस्त दी जा रही थी। जैसे ही भ्रष्ट अधिकारियों ने घूस की रकम ली, दूसरी ओर से अफसरों ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m