इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम: वन परिक्षेत्र इटारसी के रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी को लोकायुक्त पुलिस ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सागौन की पेड़ कटाई करने की टीपी के एवज में रेंजर और डिप्टी रेंजर ने शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
आसफाबाद इटारसी निवासी अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह पटेल का खेत ग्राम दमदम में है। खेत की मेड़ पर 7 सागौन के पेड़ लगे हुए थे। जो पूर्व में आधी में गिर गए हैं। उन्हीं पेड़ की कटाई करने के लिए शिकायतकर्ता ने वन परिक्षेत्र इटारसी से टीपी मांगी थी। लेकिन रेंजर श्रेयांश जैन और राजेन्द्र नागवंशी द्वारा पंचायत से प्राप्त अनुमति के बाद भी उनसे डिप्टी रेंजर द्वारा टीपी देने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत के बाद लोकायुकत ने की कार्रवाई
रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर नागवंशी द्वारा लोकेन्द्र पटेल से 19 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बात करने पर 12 हजार रुपये में समझौता हो गया। उसी राशि को लेकर लोकेन्द्र पटेल रेंजर और डिप्टी रेंजर को आज देने पहुंचा।और पीछे से लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भृष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक