शेखर उप्पल,गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में लोकायुक्त की टीम ने सहायक नेत्र चिकित्सक के घर पर छापा मारा है. जिले के दो जगहों पर ग्वालियर लोकायुक्त की 20 सदस्यी टीम कार्रवाई कर रही कर रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है. डॉक्टर के घर अभी तक की कार्रवाई में क्या कुछ निकलकर सामने आया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

MP में जिगरी दोस्त ही निकला कातिल: गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या कर घर में गाड़ दी लाश, ऐसे सलाखों के पीछे पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका

जानकारी के मुताबिक गुना जिले के आरोन उप स्वास्थ्य केंद्र में केपी रघुवंशी सहायक नेत्र चिकित्सक के पद पर पदस्थ हैं. इनके पास आय से अधिक सपंत्ति होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद ग्वालियर लोकायुक्ती की टीम ने दबिश दी है. डॉक्टर के पैतृक गांव घटावदा और गुना स्थित आकाशवाणी केंद्र के सामने मकान पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त डीएसपी प्रदुमन पाराशर और डीएसपी योगेश कृपलानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है.

CM की मॉर्निंग क्लास: शिवराज ने कलेक्टर्स को दिखाए फिर कड़े तेवर, बोले- नशा तस्करों को कुचल दो, सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं पहले आपसी सामंजस्य से ही निपटाएं

सहायक नेत्र चिकित्सक कृष्णपाल सिंह (केपी) रघुवंशी के पास वर्तमान में नियमित शाखा के लेखापाल और रोगी कल्याण समिति का प्रभार है. इससे पूर्व बीपीएम का प्रभार रहा है. इसके अतिरिक्त प्रसूति सहायता योजना (अप्रैल 2018 तक), जननी सुरक्षा योजना (2006-09) तक का भी प्रभारी रहा है. आशा नियुक्ति से लेकर हितग्राही मूलक योजनाओं में भी बड़े घपले की शिकायत हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus