कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने मीटर लगवाने के बदले 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 7 हजार रुपये लेते समय उन्हें पकड़ा गया।

READ MORE: 50 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा, NOC के बदले मांगी थी 2 लाख की घूस 

शिकायतकर्ता गौरी शंकर यादव ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उन्होंने नर्मदा नगर, आमखेड़ा रोड, गोरखपुर बस्ती में नया मीटर लगवाने के लिए आवेदन दिया था। इसके एवज में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर ने उनसे 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप लगाया और रिश्वत की राशि लेते समय दोनों आरोपियों को मौके पर धर दबोचा। 

READ MORE: Model Khushboo Ddeath Case: आधार कार्ड में बुरखे वाली फोटो, मॉडल खुशबू की मौत मामले में आया नया मोड़, फ्लैट पहुंचते ही पुलिस की उड़े होश 

गिरफ्तारी के दौरान 7 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H