अजयारविद नामदेव, शहडोल। जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ लोकायुक्त रीवा टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ताजा मामला जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी का है, जहां पंचायत सचिव को नल-जल योजना के भुगतान के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
नलजल योजना की राशि भुगतान के एवज में
ग्राम पंचायत पोंगरी के उप सरपंच अमृतलाल यादव ने पंचायत में चल रही नल-जल योजना के तहत करीब 2 लाख 37 हजार रुपए के कार्यों का भुगतान कराने के लिए आवेदन दिया था। पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा ने भुगतान के बदले 15 हजार रुपए की घूस की मांग की। उप सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पंचायत भवन में छापा मारा, जहां सचिव मिश्रा को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद की और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ जांच जारी
लोकायुक्त इंस्पेक्टर हेतराम मरावी ने बताया कि नल-जल योजना के कार्यों के भुगतान के एवज में सचिव द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही थी, जिसे पंचायत भवन में ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

