निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहते है। ताजा मामला प्रदेश के सिवनी जिले का है जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच ने आबादी की जमीन में मकान बनाने के एवज में घूस मांगी थी। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
एक लाख रुपए की घूस की मांग
दरअसल सिवनी जिले के धनोरा निवासी आवेदक राधेश्याम बंजारा के द्वारा आबादी की जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया गया था। आरोपी सरपंच दिनेश कुमार के द्वारा आपत्ति लेते हुए मकान निर्माण के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई थी।बातचीत के बाद 60 हजार घूस देने की बात हुई थी।
सरपंच को रंगेहाथों धर दबोचा
फरियादी के द्वारा आरोपी सरपंच को पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपए दिए गए, जहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सरपंच को रंगे हाथों धर दबोचा। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी शशि कला निरीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

