यत्नेश सेन, देपालपुर/इंदौर: लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपये कि रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। ग्राम गोकलपुर के रहने वाले किसान ने कृषि भूमि में बिजली विभाग से दिसंबर में एक अतिरिक्त DP लगाई थी। जिसके लिए किसान ने एक माह पूर्व लगभग 95 हजार रुपये लाइनमैन बंटी परमार को दिए गए थे। जिसकी रसीद और ERP नंबर भी लाइनमैन नहीं दे रहा था।

किसान से 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था लाइनमैन

आरोपी लाइनमैन बंटी परमार 40,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। उक्त राशि न देने पर DP को कहीं और शिफ्ट करने की धमकी भी दी जा रही थी। इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। आवेदक द्वारा की गई शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने के बाद आज कार्रवाई की गई। प्रथम किस्त के रूप में 20,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी बंटी परमार को रंगे हाथ पकड़ा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H