सूर्य प्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने टीकमगढ़ में समिति प्रबंधक के अलग-अलग ठिकानों पर अल सुबह दबिश दी। छापामार कार्रवाई में कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिनकी कीमत 2 करोड़ के आसपास आंकी गई है।

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक मंजु सिंह ने बताया कि समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई में डेढ़ से दो करोड़ के लगभग बेनामी संम्पति पाई गई। जिसमें सोना-चांदी, प्लाट, मकान, नगदी, वाहन, कृषि भूमि आदि शामिल है। प्रमोद के ऊपर आय से अधिक संम्पति के तहत भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।