राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को तड़पाकर रख दिया। इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया के इकलौते 4 वर्षीय बेटे यशवर्धन उर्फ ईशू की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी नेहा पटेरिया गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं।
READ MORE: लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
जानकारी के अनुसार, टीआई सचिन पटेरिया का परिवार भदभदा स्थित 25वीं बटालियन में रह रहा था। सोमवार शाम को उनकी पत्नी नेहा और 4 वर्षीय बेटा ईशू भदभदा से ऑटो में सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और पीछे की सीट पर बैठा मासूम ईशू उछलकर सड़क पर जा गिरा। लोडिंग वाहन का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
READ MORE: ‘बांधकर पीटा, दाढ़ी खींची और…’, राजगढ़ में हैवानियत की हदें पार, Video रिकॉर्ड कर दिखाया विक्ट्री साइन
नेहा पटेरिया और ऑटो चालक को भी गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उन्हें तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ईशू को मृत घोषित कर दिया। नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। परिवार में उनकी एक 7 वर्षीय बेटी भी है, जो हादसे के समय ट्यूशन पर गई हुई थी। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। कमलानगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लोडिंग वाहन की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


