मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां मीटर रीडर और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लाइनमैन और कृषक ने बिजली कनेक्शन के नाम पर 11 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 

लव, सेक्स और धोखा: घुमाने के बहाने घर से ले गया आरोपी, दिव्यांग नाबालिग से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 43 साल की सजा

एमपीईबी (MPEB) के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर को 5000 रु रिश्वत  लेते लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया है। मामले में  ग्राम बरखेड़ा बड़ौद निवासी दरबार सिंह सौंधिया ने उज्जैन संभाग के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से शिकायत करते हुआ कहा था कि उसकी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए डेढ़-दो महीने पहले आवेदन दिया गया था। 

मासूम को गर्म सलाखों से दागने वाले परिवार पर FIR: अंधविश्वास की वजह से कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे ग्रामीण, बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

आवेदक ने बताया कि गुराडिया ग्रिड के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और आउटसोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर ने 11000 रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं। आपको कोई समस्या नहीं आएगी। फिर सत्यापन के दौरान आवेदक ने राशि कम करने को कहा जिसके बाद 5000 रुपए मैं बात तय हुई। इसी सिलसिले में आज गुराडिया ग्रिड पर जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, आस पास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक सहित इसरार, संदीप, श्याम, महेंद्र और नीरज शामिल हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus