संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria District) में करकेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर पटेल को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। 

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः बंदूक और ब्रीफकेस लेकर सब्जी खरीदने पहुंचे कांग्रेसी, बोले- कोई लूट न ले इसलिए सुरक्षा जरुरी

मिली जानकारी के अनुसार  जनपद पंचायत सीईओ ने पीसीओ राम लखन साकेत से 10 हजार घूस मांगी थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। वहीं आज अधिकारी को रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया।  

मौत की सेल्फीः न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी के दौरान युवक का फिसला पैर, नदी में डूबने से गई जान

रीवा लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सीईओ ने फरियादी पंचायत समन्वयक (PCO) से उनके क्रमोन्नति व भविष्य निधि के फंड को लेकर 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिस पर मामले की शिकायत पंचायत समन्वयक रामलखन साकेत ने पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त)से कर दी। जिस पर सत्यापन के बाद रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत करकेली के सीईओ को उसके कार्यालय में ही 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और आरोपी CEO के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus