शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है इसके बाद भी रिश्वतखोरी रूक नहीं रही है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से रिश्वत लेने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला राजगढ़ जिले का है जहां आरआई को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस आरोपी आरआई के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ शिवधाम कॉलोनी में आर आई राजेश खरे को 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ फरियादी सर्जन सिंह ने भोपाल लोकायुक्त टीम से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि 22 बीघा जमीन का सीमांकन के लिए 50 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत की पहली किस्त 16 हजार लेने के बाद काम शुरू करने की बात पक्की हुई थी। प्रार्थी की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने रुपए पर रंग लगाकार आरोपी के पास भेजा था। आरोपी ने जैसे ही रुपए लिए लोकायुक्त की टीम में उसे दबोच लिया। आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कौन बनेगा शिवराज का उत्तराधिकारीः बेटे कार्तिकेय को मिलेगा उप चुनाव में मौका
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक