स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल ने कमाल कर दिया है। इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।

इस मामले में छोड़ा पीछे
दरअसल लोकेश राहुल ने भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 14 कैच लपके हैं। जैसे ही लोकेश राहुल ने बेन स्टोक्स का कैच दूसरी पारी में पकड़ा, उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, इससे पहले किसी एक सीरीज में राहुल द्रविड़ ने 13 कैच पकड़कर सबसे ज्यादा कैच पकडऩे का भारतीय रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड को लोकेश राहुल ने अपने नाम कर लिया है।
लोकेश राहुल ने एक सीरीज में अब 14 कैच पकड़ लिए हैं, राहुल द्रविड़ ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ये कमाल किया था। और लोकेश राहुल ने भारत-इंग्लैंड सीरीज में ये रिकॉर्ड बनाया है।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच इनके नाम
वैसे किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जैक ग्रेगरी के नाम है, जिन्होंने 1920-21 की एशेज सीरीज के दौरान 15 कैच लपके थे।