स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैच की टी-20 सीरीज खत्म हुई, और अब वनडे सीरीज की बारी है।लेकिन सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के बाद लोकेश राहुल ने चैट शो में हुए विवाद को लेकर बड़ी बात कही है।

लोकेश राहुल ने कहा है कि चैट शो पर हुए विवाद से जो मुश्किल पैदा हुई थी उसके बाद वो काफी विनम्र हो गए हैं, और अब टीम इंडिया में अपने स्थान को पहले से कहीं ज्यादा इंपोर्टेंस देते हैं।

लोकेश राहुल ने कहा कि इसमें किसी भी तरह का कोई शक नहीं है कि ये बहुत ही मुश्किल समय था मेरा मतलब है कि बतौर खिलाड़ी, बतौर व्यकित  हर किसी को इस तरह के मुश्किल समय से गुजरना होता है, और ये इस दौर से गुजरने का मेरा समय था और जैसा कि मैंने कहा कि इससे मुझे अपने खेल और खुद पर ध्यान देने का समय मिला है और मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को उनके हिसाब से लेता हूं, जैसे वो घटती हैं।

गौरतलब है कि एक चैट शो के दौरान लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के बाद कुछ दिन के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था, हलांकि बाद में वो प्रतिबंध हटा लिया गया। और अब दोनों ही क्रिकेटर टीम में वापसी कर चुके हैं, लोकेश राहुल ने अभी हाल ही में टी-20 क्रिकेट में शानदार पारियां खेलीं, तो वहीं हार्दिक पंड्या ने भी वापसी कर ली थी लेकिन चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं।