स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के खेल इन दिनों बंद हैं तो क्या हुआ, फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फेवरेट खिलाड़ियों से चैट करने का मौका जो मिल रहा है, उनसे अपने सवाल करने का मौका जो मिल रहा है.
अभी हाल ही में लोकेश राहुल ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन में जुड़े हुए थे जहां उन्होंने अपने क्रिकेट फैंस के कई सारे सवालों के जवाब बड़े ही बेबाक अंदाज में दिए.
इस दौरान उनके एक फैन ने पूंछा कि क्या वो ऐसे बल्लेबाज का नाम बता सकते हैं जो युवराज सिंह के सबसे तेज टी-20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सकता हो. इस पर लोकेश राहुल ने जवाब दिया है कि वो खुद भी युवराज सिंह के टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में एक मैच में 12 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था. ये अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ था. जिसमें युवी ने 16 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड युवी ने बनाया था। जो अबतक नहीं टूटा है.
गौर करने वाली बात ये भी है कि टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं लोकेश राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब से आईपीएल में खेलते हैं, अगर आईपीएल का सीजन-13 खेला जाता तो वो किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे होते, आईपीएल में ही लोकेश राहुल 14 गेंद में अर्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं, और अब उन्होंने ये भी कह दिया है कि उनमें वो काबिलियत है कि वो युवराज के सबसे तेज टी-20 अर्धशतक के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं.