सत्यपाल सिंह, रायपुर। आईटीबीपी के जवानों के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत हुई है. आरोप है कि दो जवानों ने मिलकर चुनाव ड्यूटी के दौरान एक किसान से मारपीट की थी. ये घटना राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मानपुर में बूथ क्रमांक 218 की है. वारदात मतदान के दौरान हुई थी. इस मामले में की शिकायत चुनाव के दौरान ही तहसीलदार से पीड़ित किसान ने की थी. लेकिन तहसीलदार, फिर जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) से शिकायत के भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित किसान आज जिला किसान संघ के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर पहुँचे.
जवानों पर मारपीट का आरोप लगाने वाले किसान का नाम मंगलूराम है. मंगलूराम का कहना है कि 18 अप्रेल 2019 को लोकसभा के लिए मतदान करने वह बूथ क्रमांक 218 में पहुँचे थे. यहाँ पर ड्यूट पर तैनात आईटीबीपी के दो जवानों उनके साथ बदसुलूकी फिर विरोध करने पार मारपीट भी. मारपीट के बाद आहत होकर उन्होंने मतदान भी नहीं किया वहीं उनके साथ गाँव के अन्य 35 लोगों ने भी मतदान छोड़कर घर आ गए है.
जिला किसान संघ ने इस मामले में सुब्रत साहू से मांग की है कि आरोपी जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. वहीं इस मामले की शिकायत के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने वाले तहसीलदार और कलेक्टर के खिलाफ एक्शन ले.