उत्तरप्रदेश। लोगों का कहना है कि उनके बीच कभी उनके सीएम आते ही नहीं. लेकिन आप इतने दूर से दूसरे राज्य के सीएम होने के बाद भी हमारे बीच आ गए. यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हम आपके साथ हैं, हाथ के साथ. ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेठी की जनता की ओर से ट्वीट करते हुए कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अमेठी, रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने नरौली और बरौली में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से उनके दिल की बात जानी है. उन्होंने कहा यहाँ जनता में गजब का उत्साह है. अमेठी कांग्रेस का गढ़ ही नहीं, बल्कि घर है. यहाँ से भाजपा को सिर्फ हार की ‘स्मृति’ मिलेगी.
अमेठी के नरौली और बरौलिया में जनसम्पर्क के दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक है।
लोग कह रहे हैं कि यह कांग्रेस का सिर्फ गढ़ ही नहीं बल्कि घर है।
भाजपा को यहां से सिर्फ हार की 'स्मृति' मिलेगी। pic.twitter.com/e6fNvpb6YV
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 3, 2019
बरौली के लोगों का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री तो हमसे कभी मिलने नहीं आते हैं।
आप आये हैं चिंता मत कीजिये हर बटन पंजे की ही दबेगी। pic.twitter.com/oylrq3npMQ— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 3, 2019