मध्यप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब मध्यप्रदेश में चुनावी मोर्चा पर डट गए हैं. बघेल वहाँ एक बाद एक कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार तो कर ही रहे हैं अन्य सीटों पर मुस्तैदी के साथ कांग्रेस के पक्ष में महौल बनाने में जुट गए हैं. भूपेश बघेल बुधवार की रात भोपाल पहुँचते ही सबसे वहाँ दिग्विजय सिंह के लिए चुनावी सभा की. इस दौरान वहाँ दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह भी मौजूद रहीं.
भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने लंबे समय तक दिग्विजय सिंह जी के साथ काम किया है. मैं जानता हूं कि जो वे कहते हैं वे करते हैं. आप उन्हें सांसद चुनने जा रहे हैं और मुझे यक़ीन है आपका हर कार्य वे पूरा करेंगे. हमें बहुरुपिया नरेंद्र मोदी नहीं चाहिए.
मैंने लंबे समय तक दिग्विजय सिंह जी के साथ काम किया है। मैं जानता हूं कि जो वे कहते हैं वे करते हैं। आप उन्हें सांसद चुनने जा रहे हैं और मुझे यक़ीन है आपका हर कार्य वे पूरा करेंगे।
हमें बहुरुपिया नरेंद्र मोदी नहीं चाहिए।#भोपाल pic.twitter.com/hkGOJ8DXcw
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2019
दूसरे दिन गुरुवार को भूपेश बघेल ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सेमलापुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि म.प्र की जनता अब मामा जी के बाद जुमलाना जी को भी सबक सिखाने का मूड बना चुकी है. देश के दिल से दिल्ली तक अब सिर्फ पंजा है.
आज मध्यप्रदेश में अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सेमलापुरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।
अपार जनसमूह और अद्भुत ऊर्जा इस बात का सूचक है कि म.प्र की जनता अब मामा जी के बाद जुमलाना जी को भी सबक सिखाने का मूड बना चुकी है।
देश के दिल से दिल्ली तक अब✋ pic.twitter.com/cXXtDejiQo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2019