रायपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. शुरुआती रुझान भी आने शुरु हो गए हैं. डाकमत पत्रों की गिनती सबसे पहले शुरु की गई है. इन रुझानों में एनडीए गठबंधन 95 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं 44  सीटों पर यूपीए गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं 9 सीट पर अन्य दल आगे चल रहे हैं.

देश की प्रमुख सीटों में शुमार लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 1 सीट पर भाजपा आगे है. छत्तीसगढ़ की 6 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिसमें की दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा आगे चल रही है वहीं बिलासपुर, कांकेर, कोरबा और बस्तर सीट पर कांग्रेस लीड कर रही है.