नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का सातवां औऱ अंतिम चरण का चुनाव चल रहा है. इसके साथ ही देश में अगली सरकार के गठन के लिए उठापटक भी तेज हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने पीएम पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन किया है. शनिवार को शनिवार को तिरुमला में उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि हम कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) के साथ हैं. 23 मई के बाद साफ तस्वीर सबके सामने आएगी.”
इन्होंने भी किया समर्थन
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी को अपनी पहली पसंद बता चुके हैं. उन्होंने कहा, “इस बारे में हम कांग्रेस को अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुके हैं.”
देवगौड़ा और कुमार स्वामी के अलावा डीएमके प्रसिडेंट एमके स्टालिन ने भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन किया था.