रायपुर। सत्रहवीं लोकसभा के गठन की तस्वीर साफ हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. वहीं कई छोटे क्षत्रपों ने भी इस चुनाव में पूरी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज की है.
आंध्रप्रदेश में वाईएसआर ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर नजर आ रही है. उधर ओडिशा में बीजू जनता दल ने भी लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में लगातार एक बार फिर अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं.
Congratulations to Naveen Babu for yet another victory in Odisha. Wishing
him the very best for the next term.ଓଡିଶାରେ ପୁଣିଥରେ ବିଜୟ ପାଇଁ ନବୀନ ବାବୁଙ୍କୁ ଅଭିନନ୍ଦନ । ଆଗାମୀ ଶାସନକାଳ ପାଇଁ ତାଙ୍କୁ ଅଜସ୍ର ଶୁଭେଛା । @Naveen_Odisha
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
पीएम मोदी ने दोनों क्षत्रपों को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी है. नरेन्द्र मोदी ने वाईएसआर प्रमुख जगन रेड्डी को और बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक को ट्वीट कर बधाई दी है.
Dear @ysjagan,
Congratulations on the remarkable win in Andhra Pradesh. Best wishes to you for a successful tenure.
ప్రియమైన @ysjagan, ఆంధ్ర ప్రదేశ్ లో ఘన విజయాన్ని సాధించినందుకు అభినందనలు. మీ పదవీ కాలం విజయవంతం కావాలని ఆకాంక్షిస్తున్నాను. మీకు ఇవే శుభాకాంక్షలు.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019