रायपुर। सत्रहवीं लोकसभा के गठन की तस्वीर साफ हो गई है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. वहीं कई छोटे क्षत्रपों ने भी इस चुनाव में पूरी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

आंध्रप्रदेश में वाईएसआर ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर नजर आ रही है. उधर ओडिशा में बीजू जनता दल ने भी लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में लगातार एक बार फिर अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने दोनों क्षत्रपों को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी है. नरेन्द्र मोदी ने वाईएसआर प्रमुख जगन रेड्डी को और बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक को ट्वीट कर बधाई दी है.