Loksabha Election 2024: नई दिल्ली. दूसरे फेज में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनावी मैदान में 1210 उम्मीदवार हैं. इस फेज में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसमें मणिपुर की एक सीट आउटर मणिपुर पर पहले और दूसरे दोनों फेज में आधी-आधी सीट पर वोटिंग कराई जा रही है.
चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे फेज के मतदान के लिए 88 लोकसभा सीटों के लिए कुल 2633 पर्चे भरे गए थे. इनमें से 1205 पर्चे कैंसल हुए. अब मैदान में 1428 उम्मीदवार वचे. उनमें से 222 ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो महाराष्ट्र की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सवसे अधिक 477 पर्चे दाखिल किए गए थे. जांच के वाद 178 पर्चे रद्द कर दिए गए. नांदेड़ सीट पर सबसे अधिक 92 नॉमिनेशन आयोग दूसरे फेज में 88 सीटों पर वोटिंग. को मिले. इसी तरह से केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए 500 पर्चे दाखिल किए गए थे.
जांच के बाद 289 रद्द कर दिए गए. दूसरे फेज के लिए महाराष्ट्र से हर सीट पर सवसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. केरल का दूसरा नंबर है. त्रिपुरा की एक सीट पर चुनाव होना है. यहां से सबसे कम नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी 12 राज्यों में अकेला त्रिपुरा ही ऐसा है, जहां से एक सीट के लिए 14 पर्चे दाखिल किए गए थे.