Loksabha Election 2024:  एक पिता की ख्वाहिश होती है कि उसका बेटा उनसे भी आगे बढ़े और खूब तरक्की करें. लेकिन बेटे ने पिता को ऐसे राजनीतिक संकट में डाल दिया कि पिता की ये ख्वाहिश हो गई है कि उनका बेटा लोकसभा चुनाव हार जाए.

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने कहा है कि मेरे बेटे को चुनाव हार जाना चाहिए. वह अपने बेटे के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार को जीतते हुए देखना चाहते हैं. दरअसल इस चुनाव में एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी भाजपा के टिकट से केरल की पथनमथिट्टा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े रहे हैं, पहले चरण के चनाव में अनिल एंटोनी की सीट पर भी मतदान होना है. अनिल इन दिनों धुंआधार प्रचार कर रहे हैं.

इसी बीच उनके पिता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि उनका बेटा अनिल जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है, उसे चुनाव हार जाना चाहिए. उन्होंने कहा वह इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को जीत दर्ज कर देखना चाहते हैं.