नितिन नामदेव, Loksabha Election 2024: देशभर में 18वीं लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं और इसको लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. ज्यादा एग्जिट पोल्स के आकड़ों में देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनते नजर आ रही है. इस बीच चुनाव में 400 सीट की प्राप्ति के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी रायपुर में महायज्ञ कर ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.

बता दें कि रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित प्राचीन काली मंदिर में इस महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेता संजुनारायण सिंह, छगन मूंदड़ा, सहित कई नेता कार्यकर्ता शामिल हुए और पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से अनुष्ठान कर देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की ईश्वर से कामना करते हुए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.

छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में भाजपा मजबूत

गौरतलब है कि शनिवार को विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोलों में जिस तरह से देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है उसे लेकर भाजपाई काफी उत्साहित हैं. ज्यादातर एग्जिट पोलों में बीजेपी की स्थिति पिछले लोकसभा चुनाव की स्थिति से ज्यादा बेहतर नजर आ रही है. एबीपी-सी-वोटर्स, इंडिया टीवी-CNX, जी न्यूज और इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया में भाजपा को 10 से 11 सीट और कांग्रेस को 0-01 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं टाइम्स नाउ नवभारत-ईटीजी के एग्जिट पोल में भाजपा को 10 और कांग्रेस को एक सीट जीतने का अनुमान है. इस सर्वे में छत्तीसगढ़ की 2 सीट पर कांटे की टक्कर बताई गई है. इनमें कांकेर और जांजगीर-चांपा की सीट शामिल है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H