चंडीगढ़. बादल परिवार से बागी होकर नए शिअद (संयुक्त) का गठन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा के शिअद (बादल) में वापसी के बाद अब एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भी घर वापसी करेंगी. बीबी जागीर कौर को अकाली दल में शामिल करवाने से पहले बीबी उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया है.
जागीर कौर शिअद की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने मंगलवार को उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया जिसमें बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था. सुखबीर सिंह बादल 14 मार्च को बेगोवाल स्थित डेरा बाबा प्रेम सिंह जी मुरारेवाले जा रहे हैं. वहीं बीबी जागीर कौर पार्टी कार्यकत्ताओं व समर्थकों के अकाली दल में वापसी कर रहे हैं. साथ शिअद में शामिल होगी. बीबी जागीर कौर की घर वापसी से शिअद को दोआबा व मालवा में मजबूती मिलेगी.
मीडिया से बात करते हुए बीबी जागीर कौर ने इस बात की पुष्टि की है कि पंथ के सभी लीडर उनके निवास पर आ रहे हैं. जब बीबी जागीर कौर से पूछा गया कि क्या वह शिरोमणि अकाली दल में दोबारा वापसी कर रहे हैं, तो बीबी जागीर कौर ने कहा कि अब पंथ के बड़े लीडर उनको अपील कर रहे है और वह नहीं चाहती कि पार्टी के प्रधान को ऐसी अपील बार-बार करनी पड़े. बीबी जागीर कौर की बातचीत से लगभग स्पष्ट था कि वह शिरोमणि अकाली दल में वापसी कर रही है.
यहा से लड़ सकती है चुनाव
शिअद में शामिल होने के बाद बीबी जागीर कौर एक बार फिर खडूर साहिब संसददीय हलके से शिअद की उम्मीदवार हो सकती है. 2019 में बीबी जागीर ने इसी संसदीय हलके से चुनाव लड़ा था. तब शिअद से बागी होकर शिअद (टकसाली) का गठन करने वाले जत्थेदार रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने बीबी परमजीत कौर खालड़ा को चुनाव मैदान में उतारा था. शिअद के मतों का विभाजन हुआ, बीबी जागीर कौर को 319137 मत मिले. बाबी परमजीत खालड़ा को 214489 मत मिले जबकि जसबीर सिंह डिम्मा 459710 मत लेकर चुनाव जीते. बीबी जागीर कौर व बीवी परमजीत कौर के कुल वोट
533626 वोट थे.
- Railway Line Expansion: रेल लाइन विस्तार के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, शहर में लगा कर्फ्यू…
- शादी के 5 साल बाद मां बनी Ruhi Chaturvedi, बेटी को दिया जन्म …
- सालासर प्लांट की मनमानी : एक झटके में 40 कर्मचारी हुए बेरोजगार, अब नई भर्ती का विज्ञापन जारी
- ILT20 के पहले मैच में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए लीग का पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड और ब्रॉडकास्ट समेत सभी जरूरी डिटेल्स
- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 20 मजूदर दबे, 11 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी