Loksabha Election 2024: नई दिल्ली . मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में नई पहल की जा रही है, जिसके तहत 25 मई को मतदान करने के बाद लोगों को घर तक जाने के लिए दोपहिया वाहन की सुविधा निशुल्क मिलेगी. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति और बाइक राइड-शेयरिंग कंपनी रैपिडो अधिकारियों के बीच गुरुवार को सहमति बन गई.
निर्वाचन कार्यालय से जानकारी दी गई है कि दिल्ली में रैपिडो के पास करीब 8 लाख बाइक हैं, जो मतदान के दिन लोगों को बूथ से घर तक छोड़ने में मदद करेंगी. मतदान के दिन कंपनी दिल्ली से सटे बाकी शहरों में अपनी उपलब्ध बाइकों का भी राजधानी में उपयोग कर सकती है, घर जाने के लिए मतदाताओं को आसानी से बाइक उपलब्ध हो सके.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है, हमारी कोशिश है कि दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़े, जिसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें रैपिडो बाइक सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास भी शामिल है.
पहले लाने की भी थी योजना बताया जा रहा है कि पहले CEO कार्यालय चाहता था कि घर से मतदान केंद्र तक लाने और फिर मतदान केंद्र से घर तक मतदाताओं को छोड़ने की सुविधा प्रदान की जाए.
कुछ अधिकारियों ने तर्क दिया कि घर से मतदान केंद्र तक मतदाता को ले जाते वक्त किसी भी तरह से वोटर को प्रभावित कर अपने पक्ष में मतदान करने का प्रयास किसी पार्टी, प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा किया जा सकता है.इसलिए मतदान के बाद बाइक की सुविधा प्रदान की जाए, जिस पर सहमति बनने के बाद अंतिम निर्णय लिया गया है.
दूसरी बाइक कंपनियों के साथ भी चुनाव आयोग ने बातचीत शुरू की है, ताकि मतदाताओं को असुविधा का सामना न करना पड़े.
मतदाताओं को खुद बुकिंग करनी होगी
मतदाता को वोट डालने के बाद रैपिडो ऐप के माध्यम से मतदान केंद्र से बाइक बुक करनी होगी. इसके लिए मतदाता को घर तक जाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.