Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे के साथ सियासी मैदान में उतरी बीजेपी ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. विधानसभा चुनाव से छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के बाद अब बीजेपी की नजर छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर झंडा गाड़ने पर है. खास बात ये है कि इसके लिए प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय खुद जोरों शोरों से उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि सीएम साय 20 मार्च से 1 मई तक छत्तीसगढ़ में 54 जनसभाएं कर चुके हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी 6 आमसभाएं और रोड शो कर चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी अगर देखें तो सीएम विष्णु देव साय ने बस्तर में 2 सहित प्रदेश की सभी 11 सीटों मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी है. सामाजिक सम्मेलनों की यदि बात करें तो लगभग 23 बड़े सामाजिक सम्मेलनों को विष्णु देव साय संबोधित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने अब तक लगभग हर विधानसभा में कम से कम एक जनसभा ली है. कुल मिलाकर चालीस दिन में 95 से ज्यादा बार उन्होंने जनता के समक्ष अपनी बात रखी है. कुल मिलाकर विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आत्मविश्वास से भरपूर मुख्यमंत्री सभी ग्यारह लोकसभा सीट जीतने के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

जानिए कहां- कहां हुई CM साय की सभाएं

1 मई 2024

पण्डरापाठ (चुंदापाठ), जशपुर, सीतापुर(सरगुजा) , सुहेला (रायपुर) में जनसभा.

30 अप्रैल 2024

चपले (रायगढ़) , शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) और अहिवारा (दुर्ग) में जनसभा.

29 अप्रैल 2024

करतला (कोरबा) , रोहरा (मुंगेली) , बलरामपुर (सरगुजा) में जनसभा.

28 अप्रैल 2024

कापू (धर्मजयगढ़) , रायगढ़ लोकसभा, पहरिया (जांजगीर चांपा) , बेलगहना (बिलासपुर) में जनसभा.

27 अप्रैल 2024

वाड्रफनगर (बलरामपुर) में जनसभा.

26 अप्रैल 2023

चिल्हाटी (मस्तूरी) बिलासपुर लोकसभा, तमनार और रायगढ़ में जनसभा.

24 अप्रैल 2024

अंबिकापुर में जनसभा.

21 अप्रैल 2024

रायपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में हुए शामिल, पंडरिया (कवर्धा) , बसना (महासमुंद) में जनसभा.

20 अप्रैल 2024

बहोरीबंद, कटनी (खजुराहो लोकसभा) , पन्ना (खजुराहो लोकसभा) में जनसभा.

19 अप्रैल 2024

सरगुजा और जांजगीर-चांपा लोकसभा में विशाल नामांकन रैली में हुए शामिल, पसान (कोरबा) में जनसभा.

18 अप्रैल 2024

कोरबा और बिलासपुर लोकसभा में विशाल नामांकन रैली, बागबाहरा (महासमुंद) में जनसभा.

17 अप्रैल 2024

रामनवमी और महानवमी कार्यक्रम, बगिया (जशपुर).

16 अप्रैल 2024, मंगलवार

रायगढ़ लोकसभा में विशाल नामांकन रैली, सराईपाली (महासमुंद) में जनसभा.

15 अप्रैल 2024

रायपुर और दुर्ग लोकसभा विशाल नामांकन रैली.

14 अप्रैल 2024

रायपुर में भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रेस वार्ता, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम, खैरागढ़ में जनसभा.

13 अप्रैल 2024

जनकपुर (मनेन्द्रगढ़) , अण्डी (मरवाही) में जनसभा.

12 अप्रैल 2024

जगदलपुर (बस्तर) में भव्य रोड शो, महासमुंद के तुमगांव में दादा नकुल देव ढीढी की 110वीं जयंती कार्यक्रम, भैरमगढ़ (बीजापुर) में जनसभा.

11 अप्रैल 2024, गुरुवार

विशाल जनसभा, मैनपुर (गरियाबंद) , मुढ़ीपार (डोंगरगढ़) में जनसभा.

माँ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन-पूजन, विद्यासागर महाराज जी को श्रद्धांजलि, डोंगरगढ़.

10 अप्रैल 2024

सलवाह-बम्हनी-गोपापुर(मंडला लोकसभा) में जनसभा.

चेट्रीचंड्र महोत्सव, रायपुर

9 अप्रैल 2024

सरहुल सरना महोत्सव, जशपुर.
विधानसभा स्तरीय बैठक, जशपुर.

8 अप्रैल 2024

विजय संकल्प शंखनाद महारैली, बस्तर.

7 अप्रैल 2024

कार्यकर्ता सम्मेलन, पत्थलगांव

6 अप्रैल 2024

कार्यकर्ता सम्मेलन, कुनकुरी.

6 अप्रैल 2024

कवर्धा में जनसभा.

4 अप्रैल 2024

राजनांदगांव लोकसभा में नामांकन रैली, अशोक वाटिका (बिलासपुर) में कार्यकर्ता सम्मेलन.

3 अप्रैल 2024

महासमुंद लोकसभा में नामांकन रैली, पवनी (बिलाईगढ़) में विशाल जनसभा.

2 अप्रैल 2024

कांकेर लोकसभा में नामांकन रैली, परपोड़ी (बेमेतरा) में जनसभा.

31 मार्च 2024

केशकाल, हरवेल ग्राम(कोंडागांव) , पखांजूर, कांकेर (बांदे ग्राम) , नगरी (धमतरी) में जनसभा.

30 मार्च 2024

“विजय बूथ अभियान” कार्यक्रम, कांदुल (रायपुर) , कार्यकर्ता सम्मेलन, कोंडागांव, पखांजूर,बांदे ग्राम (कांकेर) में जनसभा.

28 मार्च 2024

डौंडीलोहारा (बालोद) में जनसभा.

27 मार्च 2024

जगदलपुर (बस्तर) में नामांकन रैली, गुंडरदेही, सुरेगांव ग्राम (बालोद) में जनसभा.

23 मार्च 2024

जनसभा, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर (कांकेर) में जनसभा, बकावंड (बस्तर) में कार्यकर्ता सम्मेलन.

22 मार्च 2024

कार्यकर्ता सम्मेलन, डोंगरगांव (राजनांदगांव) , राजनांदगांव.

21 मार्च 2024

कार्यकर्ता सम्मेलन, सुकमा (बस्तर) , चित्रकोट (बस्तर).

20 मार्च 2024

कार्यकर्ता सम्मेलन, बेनूर (नारायणपुर) , चितालंका (दंतेवाड़ा).

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H