लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव प्रचार की तैयारियां तेज हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ की नजर लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA का गठन किया गया था. वहीं, अब इसी गठबंधन को लेकर सारी चर्चाएं और अटकलें लग रही हैं कि विपक्षी गठबंधन में कौन पीएम पद का उम्मीदवार होगा?
बता दें कि पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA की राष्ट्रीय राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. किसी एक का भी साफ-साफ नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने नहीं आ रहा है. विपक्षी गठबंधन में अभी तक किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बनी है. ऐसे में बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर अपने एड कैंपेन के जरिए तंज कसा है. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …
कौन होगा विपक्ष से PM उम्मीदवार?
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सामने आ रहा है, तो कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम सामने आता है. इस गठबंधन में सहमति नहीं दिख रही है. इसी के देखते हुए बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा है, ”देखिए… I.N.D.I. अलायंस में Fight, मैं ही दूल्हा हूं Right.”
बता दें कि बीजेपी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में जो कलाकार हैं वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजद नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक दुल्हन अपने लिए दूल्हा ढूंढती है, लेकिन सामने दावेदार कई सारे हैं. इस वीडियो में बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर इशारा किया है.
देखें वीडियो-
बता दें कि जब से 26 विपक्षी दलों का विपक्षी गठबंधन इंडिया बना है, तभी से बीजेपी इनपर निशाना साध रही है कि इस गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं, जिसके बाद 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां और आखिरी चरण का मतदान होगा. 4 जून को नतीजे आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक