Punjab Loksabha Election 2024: पंजाब में इन दिनों चुनावी माहौल लगातार अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। एक के बाद एक होती बड़ी रैलियां पंजाब का माहौल बदल दी है। राजनीतिक पार्टियों में अब भाजपा भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं है रही है। इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पंजाब में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं और उन्होंने मोदी को जिताने की बात कही।

बता दें, राजनाथ सिंह पैरों में चोट लगने के कारण स्वस्थ चल रहे हैं, उसके बाद भी उन्होंने अपने चुनावी दौरे पर विराम नहीं किया और भाग दौड़ करते हुए पंजाब पहुंच गए। पंजाब में चुनावी सभा को उन्होंने बड़े ही दमदारी के साथ संबोधित किया और जनता से एक बार फिर से मोदी को जिताने की अपील की है।

आंध्रप्रदेश में लगी थी चोट

राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 दिन पहले आंध्र प्रदेश में सभा में मंच पर उतरते वक्‍त उनके पैर में चोट लगी थी। डॉक्टर ने खड़े रहना मना किया है, इसलिए बैठकर संबोधित कर रहा हूं। इलाज की फुर्सत नहीं मिल रही है। लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम नहीं बनते मैं तब तक बोलता रहूंगा। आराम नहीं करूंगा।

पद से इस्तीफा देने की होनी चाहिए नैतिकता : रक्षामंत्री

रक्षामंत्री राजनाथ ने कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को यह हिदायत दी है, कि वह अपने स्वार्थ से पहले जनता के बारे में सोचें। वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आप के नेता शराब घोटाले में जेल चले गए हैं। आरोप लगने पर पद से इस्तीफा देना चाहिए, यह नैतिकता होती है, पर केजरीवाल जेल जाकर भी कुर्सी पर बने रहे।

वर्क फ्रॉम जेल

रक्षामंत्री सिंह ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, कि मैं कार्यालय से काम करने के बारे में जानता हूं, मैंने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सुना है, लेकिन वर्क फ्रॉम जेल के बारे में मैं पहली बार सुन रहा हूं।

अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का किया जिक्र

सिंह ने केजरीवाल के अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का गठन करने को लेकर दिल्ली सीएम पर जमकर हमला बोला है। सिंह ने कहा, कि जब केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ मिलकर आंदोलन कर रहे थे, तो हजारे ने उनसे कहा था, कि यह आंदोलन कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसकी सफलता का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए और किसी राजनीतिक दल का गठन नहीं किया जाना चाहिए।